कम्प्यूटर इंजीनियरिंग फील्ड की लड़की को किसी लड़के ने छेड़ा,.... उसका गुस्सा ऐसे निकला ..... अरे ओ !! पेन ड्राइव के ढक्क्न,.. पैदाइशी एरर,.... वायरस के बच्चे,... एक्सेल की करप्ट फाइल... अगर 1 क्लिक, मारूंगी तो जमीन से डिलीट हो कर क़बर में इनस्टॉल हो जाएगा समझे !!![]()
एक बार इंजिनियरिंग के सभी प्रोफेसर्स को एक प्लेन में बिठाया गया..... फिर अनाउन्स किया गया की "ये प्लेन आपके छात्रों ने बनाया है" सब प्रोफेसर्स उतर गये, पर प्रिंसिपल बैठे रहे लोगो ने पूछा :- आपको डर नहीं लगता...? प्रिंसिपल : "मुझे अपने छात्रों पर पूरा भरोसा है" ये शुरु ही नहीं होगा....![]()
इंजिनियरिंग का फॉर्म भरते हुए छात्र ने पास खड़े चौकीदार से पूंछा.... कैसा है ये कॉलेज ??? चौकीदार : बहुत बढ़िया है, हमने भी यहीं से इंजिनियरिंग की है...![]()