पति पत्नी मंदिर में पूजा करने गये.. पति- तुमने क्या माँगा?? पत्नी- कि आप और मैं सात जन्म तक साथ रहें, और तुमने क्या माँगा?? पति- भगवान करे ये मेरा सातवाँ जन्म हो..![]()
पति-पत्नी की लड़ाई हो गई आधा दिन चुपचाप गुजारने के बाद पत्नी पति के पास आई और बोली.. इस तरह झगड़ते अच्छे नहीं लगते.. एक काम करते हैं थोड़ा आप समझौता करो थोड़ा मैं करती हूँ पति- बोला ठीक है क्या करना है बोलो.. पत्नी- आप मुझसे माफी मांग लो और मैं आपको माफ कर देती हूँ।![]()
पत्नी – कॉलेज के बारे में तुम्हारा कोई बुरा अनुभव है? पति – हाँ, तुम्हारी और मेरी पहेली मुलाकात कॉलेज में ही तो हुई थी...![]()
पत्नी : हम कहां जा रहे हैं..? पति : कही दूर घुमने. पत्नी : पहले क्यों नहीं बताया. पति : मुझे भी अभी पता चला जब ब्रेक नहीं लग रहे..![]()
पति रेडियो पर बिजी था। पत्नी : क्या सुन रहे हो.? पति : मोदी जी के मन की बात। पत्नी : मेरी तो कभी नहीं सुनते। पति : तुम जो कहती हो उसे मन की बात नहीं, मन की भड़ास कहते हैं..!!!![]()
पत्नी : कल रात तुम मुझे नींद में गालियाँ दे रहे थे ? पति : तुम्हारी गलतफहमी है। पत्नी : कैसी गलतफहमी..? पति : यही की मैं नींद में था।![]()
पत्नी : मैं जो भी काम करती हूँ, उसमें पूरी तरह डूब जाती हूँ... पति : तुम कुआं क्यों नहीं खोदती...?![]()
पति- देखो मैंने अपना 10 लाख का बीमा करवाया है। पत्नि- इससे क्या होता है। बात तो तब है। जब पैसा हाथ में आ जाएं।![]()
ये औरतों को आदमियों से पता नहीं क्या दुश्मनी होती है, गर्मियों में झाडू लगाती हैं तो पंखा बँद कर देती हैं, सर्दियों में पोछा लगाती हैं तो पंखा चला देती हैं।![]()
मायके से पत्नी फोन पर : पत्नी : आपके बिना जी नहीं लगता.. पति : अरे पगली..! ZEE नहीं लगता तो स्टार और सोनी लगा कर देख लिया कर.. वो भी अच्छे चैनल हैं।![]()