पहला कैदी - तुम जेल में केसे आए? दूसरा - छोटी सी रस्सी चुराने के अपराध में | पहला - लेकिन ऐसा नहीं हो सकता | दुसरा - अरे भाई ऐसा ही था , लेकिन रस्सी के सिरे पर भैंस भी बंधी हुई थी |![]()
एक बार बॉर्डर के एक गाँव में एक आतंकवादी घुस आया। दो गाँव वालों ने उसे पकड़ लिया और जुट पड़े पिटाई करने में, लातों-घूंसों से उसे बहुत मारा, अब आतंकवादी हाथ जोड़कर गिड़गिड़ा कर छोड़ देने की गुज़ारिश करने लगा। एक गाँववाले ने जेब से एक गोटी निकाली और बोला : चल गोटी फेंक, 1 से 5 तक आया तो पिटेगा। आतंकवादी : और 6 आया तो..? दूसरे गाँववाले ने उसके पिछवाड़े पर जोर की लात मारी और बोला : साले कभी लूडो नहीं खेला क्या 6 आया तो, गोटी दुबारा फेंकनी पड़ेगी।![]()